ईश्वर ने हमें नया जीवन दिया हैं।

इस पर संत पापा ने संदेश में कहा -हम अपने माता-पिता, भाई-बहनों एवं गुरूजनों का सम्मान करते क्योंकि उन्होंने हमारे जीवन में बहुत उपकार किये है। हम उन उपकारों को कभी नहीं भूल सकते। अतः हम उनसे हमेशा जुड़े रहते और हमेशा उनसे प्यार करते है।

ईश्वर ने हमें जीवन देकर तथा हमारी मुक्ति के लिए अपने पुत्र येसु को अर्पित कर हमें महान वरदान प्रदान किया है, फिर भी हम कई बार उन कृपादानों को भूल जाते एवं उनसे रिश्ता तोड़ लेते हैं। संत पापा ने कहा कि जब हम ईश्वर की कृपाओं को  याद करते है तो हम उनके प्रति कृतज्ञ बनते है और उन्ही की  तरह दूसरों की भलाई करते ।

Add new comment

8 + 0 =