शॉर्टकट कीस

कंप्यूटर के कीबोर्ड में कई ऐसी चीजें होती हैं, जिनका उपयोग हम अमूमन नहीं जानते हैं। यदि हम जानते तो इंटरनेट सर्फिंग में हमें आसानी होती। इस दौर में बिना इंटरनेट के कोई काम नहीं होता । हर जगह आजकल इंटरनेट से ही काम होता है। हर तरह से लोगों की मदद होती है, इसलिए भी यह माध्यम बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। इसके बाद स्मार्टफोन ने और बड़ी क्रांति ला दी कि इंटरनेट को हर हाथ तक पंहुचा दिया। इंटरनेट सर्फ करते हुए हम अक्सर बहुत जल्दी में होते है। आईये हम कीबोर्ड की कुछ शार्ट कीस की कुछ ऐसी बाते जानते हैं, जिन्हें हम नहीं जानते, लेकिन इनका उपयोग हमारे इंटरनेट सर्फिंग के अनुभव को बेहतर कर सकता है। गूगल पर या किसी अन्य ब्राउज़र पर आप किसी भी शब्द के बाद डॉट कॉम (.कॉम)जोड़ने लिए CTRL+ENTER का उपयोग करें।

  • यदि आप फोटो ब्राउज़िंग के दौरान पहले देखी किसी भी फोटो को फिरसे देखना चाहते हैं तो उसके लिए S+RIGHT click को दबाकर रखें।
  • F6 दबा कर आप URL bar को हाईलाइट करें।
  • इंटरनेट पर बहुत से plug-ins भी इस्तेमाल किए जाते है। इनकी मदद से आप ब्राउज़िंग के अनुभव को और बेहतर बना सकते है।
  • यूट्यूब पर किसी वीडियो को रोकने के लिए (pause) K key का इस्तेमाल करें।
  • ब्राउज़िंग करते समय टेक्स्ट को बड़ा करने के लिए CTRL के साथ + और छोटा करने के लिए CTRL के साथ - को साथ में दबा कर बड़ा या छोटा कर सकते है।
  • जो वेबसाइट आपके देश में प्रतिबंधित है, उसे सर्फ़ करने के लिए http://hola.org/ का उपयोग करें।
  • यदि आप किसी किताब को ढूंढ रहे हैं तो SEARCH ENGINE पर book title file type : PDF का उपयोग करके देखें।
  • ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान डिस्काउंट चाहिए? प्रोडक्ट को अपने कार्ट में रखें और उन्हें कुछ दिन वहीं रहने दें, आपको अपने आप एक सप्ताह में डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।
  • एक टैब से दूसरे टैब पर जाने के लिए CTRL+TAB का इस्तेमाल करे।
  • किसी अनजान पॉप-अप को अनदेखा करने के लिए esc का इस्तेमाल करें।
  • यदि आपसे कोई टैब गलती से बंद हो गई हो तो CRTL+SHIFT+TAB का उपयोग करें, वह फिर से आ जाएगी।

- चार्ल्स सिंगोरिया 

Add new comment

11 + 5 =