शुध्द और अशुध्द की व्याख्या

संत मारकुस के अनुसार सुसमाचार 
07:01-13

ईसा ने बाद में लोगों को फिर अपने पास बुलाया और कहा, "तुम लोग, सब-के-सब, मेरी बात सुनो और समझो।
ऐसा कुछ भी नहीं है, जो बाहर से मनुष्य में प्रवेश कर उसे अशुद्ध कर सके; बल्कि जो मनुष्य में से निकलता है, वही उसे अशुद्ध करता है।
जिसके सुनने के कान हों, वह सुन ले!
जब ईसा लोगों को छोड़ कर घर आ गये थे, तो उनके शिष्यों ने इस दृष्टान्त का अर्थ पूछा
ईसा ने कहा, "क्या तुम लोग भी इतने नासमझ हो? क्या तुम यह नहीं समझते कि जो कुछ बाहर से मनुष्य में प्रवेश करता है, वह उसे अशुद्ध नहीं कर सकता?
क्योंकि वह तो उसके मन में नहीं, बल्कि उसके पेट में चला जाता है और शौचघर में निकलता है।" इस तरह वह सब खाद्य पदार्थ शुद्ध ठहराते थे।
ईसा ने फिर कहा, "जो मनुष्य में से निकलता है, वही उसे अशुद्ध करता है।
क्योंकि बुरे विचार भीतर से, अर्थात् मनुष्य के मन से निकलते हैं। व्यभिचार, चोरी, हत्या,
परगमन, लोभ, विद्वेष, छल-कपट, लम्पटता, ईर्ष्या, झूठी निन्दा, अहंकार और मूर्खता-
ये सब बुराइयाँ भीतर से निकलती है और मनुष्य को अशुद्ध करती हैं।

Add new comment

4 + 8 =