विश्राम के दिन आतिथ्य-सत्कार

सन्त लूकस के अनुसार पवित्र सुसमाचार

14:1-6

 

ईसा किसी विश्राम के दिन एक प्रमुख फ़रीसी के यहाँ भोजन करने गये। वे लोग उनकी निगरानी कर रहे थे।

ईसा ने अपने सामने जलोदर से पीड़ित एक मनुष्य को देख कर

शास्त्रियों तथा फ़रीसियों से यह कहा, "विश्राम के दिन चंगा करना उचित है या नहीं?"

वे चुप रहे। इस पर ईसा ने जलोदर-पीड़ित का हाथ पकड़ कर उसे अच्छा कर दिया और विदा किया।

तब ईसा ने उन से कहा, "यदि तुम्हारा पुत्र या बैल कुएँ में गिर पड़े, तो तुम लोगों में ऐसा कौन है, जो उसे विश्राम के दिन ही तुरन्त बाहर निकाल नहीं लेगा?"

और वे ईसा को कोई उत्तर नहीं दे सके।

Add new comment

10 + 3 =