सात धिक्कार

सन्त मत्ती के अनुसार पवित्र सुसमाचार
23:23-26 

ढोंगी शास्त्रियों और फरीसियों! धिक्कार तुम लोगों को! तुम पुदीने, सौंप और जीरे का दशमांश तो देते हो, किन्तु न्याय, दया और ईमानदारी, संहिता की मुख्य बातों की उपेक्षा करते हो। इन्हें करते रहना और उनकी भी उपेक्षा नहीं करना तुम्हारे लिए उचित था।अन्धे नेताओ! तुम मच्छर छानते हो, किन्तु ऊँट निगल जाते हो।"ढोंगी शास्त्रियों और फरीसियों!धिक्कार तुम लोगों को! तुम प्याले और थाली को बाहर से माँजते हो, किन्तु भीतर वे लूट और असंयम से भरे हुए हैं।अन्धे फ़रीसी!पहले भीतर से प्याले को साफ़ कर लो, जिससे वह बाहर से भी साफ़ हो जाये।

Add new comment

5 + 13 =