बारह प्रेरितों का चुनाव

संत लूकस के अनुसार पवित्र सुसमाचार
6: 12-16

उन दिनों ईसा प्रार्थना करने एक पहाड़ी पर चढ़े और वे रात भर ईश्वर की प्रार्थना में लीन रहे। दिन होने पर उन्होंने अपने शिष्यों को पास बुलाया और उन में से बारह को चुन कर उनका नाम ’प्रेरित’ रखा- सिमोन जिसे उन्होंने पेत्रुस नाम दिया और उसके भाई अन्द्रेयस को; याकूब और योहन को; फि़लिप और बरथोलोमी को, मत्ती और थोमस को; अलफाई के पुत्र याकूब और सिमोन को, जो ’उत्साही’ कहलाता है; याकूब के पुत्र यूदस और यूदस इसकारियोती को, जो विश्वासघाती निकला।

Add new comment

1 + 0 =