सीबीएसई ने जारी किये स्कूलों के लिए दिशा निर्देश। 

सीबीएसई के अधीन चलने वाले स्कूल की कक्षा 12 वीं के प्रैक्टिकल और वायवा की तारीख बोर्ड ने तय कर दी है । 1 मार्च से 11 जून तक चलने वाले 12 वीं के प्रैक्टिकल के लिए बीच - बीच में सीबीएसई बोर्ड लिंक प्रोवाइड करेगा। कोविड नियम और कायदों पूरा ध्यान ने नियम कायदों के साथ रखने के निर्देश स्कूलों के दिए हैं । नियम पालन नहीं किए गए तो 50 हजार रु. का अर्थदण्ड भी स्कूल पर लगाया जाएगा। नियम अनुसार प्रैक्टिल के लिए 25 छात्रों की बैच एक कक्षा में मानी जाती है, उसे भी बोर्ड ने अब दो भाग में करने के निर्देश दिए हैं। वहीं यह भी नियम बनाया है कि अगर कोरोना पीड़ित कोई छात्र होता है तो उसकी परीक्षा अलग से ली जा सकती है, अगर किसी कारण से कोई छात्र अनुपस्थित होता है तो उसकी जानकारी स्कूल सीधे बोर्ड को दे , जिससे उस विद्यार्थी की परीक्षा 11 जून के पहले वापस बोर्ड ले सके। वहीं नए नियम के मुताबिक एक ही डायरेक्शन में विद्यार्थी और अध्यापक को बैठना होगा, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान अब स्कूलों को रखना होगा, नहीं तो दण्ड भुगतना होगा। विद्यार्थी मास्क लगाकर, हैड ग्लब्स पहनकर परीक्षा दें, इसकी जिम्मेदारी स्कूल की रहेगी, वहीं पानी की बाटल भी विद्यार्थियों को घर से लाना होगी, हर बैच की परीक्षा के बाद स्कूल उस कक्ष को सेनेटाइज करेगा, जहां प्रेक्टिकल और वायवा लिए जाएंगे, कुल मिलाकर 1 मार्च से जून तक होने वाले प्रेक्टिकल और वायवा के लिए अब स्कूलों को नियम - कायदे से यह परीक्षा लेना होगी। नहीं तो 50 हजार रु. दण्ड स्कूल पर लगेगा।

Add new comment

2 + 1 =