सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को अवार्ड देकर किया सम्मानित। 

धर्मप्रान्तीय कैथोलिक सभा इन्दौर ने कक्षा पाँचवी से कक्षा एल.एल.एम..तक सर्वाधिक प्राप्तांक 25 होनहार कैथोलिक छात्रों का सम्मान बिशप (डॉ) चाको के करकमलों से कराया। सेन्ट विन्सेन्ट पलोटी चर्च सुखलिया में पवित्र मिस्सा की समाप्ति पश्चात कार्यक्रम किया गया। बिशप चाको ने अपने प्रवचन में कहा- कोविड 19 ने मनुष्य से मनुष्य के बीच की दूरियाँ भले ही बड़ा दी हो, किन्तु ईश्वर स्वयं के और मनुष्य के बीच कभी दूरी नहीं रखता है। मनुष्य एक्सीडेंट का वाहन सुधरवाकर चलाता है, ठीक उसी प्रकार ईश्वर पापीयों के पाप क्षमा करने हेतु सदा ही तैयार रहते है और इसी कारण ईश्वर स्वयं मनुष्य बनकर प्रभु येसु रव्रीस्त के रूप में दुनिया में जन्मे ईश्वर के स्वागत की तैयारियां चल रहीहैं।  हमें निरन्तर प्रार्थना करते रहना है। इस अवसर पर धर्म प्रान्त कैथोलिक सभा के फादर पैट्रिक जोसफ, जोस टी वी, मारशल परेरा, जोशुआ फिलीप, विन्सेन्ट पॉल, सुमित्रा डिसूजा, उपस्थित रहे। 

Add new comment

2 + 5 =