सर्दी-खांसी होने पर हॉस्पिटल भागने की जरूरत नहीं 90 फीसदी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में भी किया जा सकता है। 

कोरोना की दूसरी लहर ने सभी के सामने संकट खड़ा कर दिया है। नए मरीजों और मौतों के आंकड़े हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। इसी बीच आम लोगों में कोरोना के लक्षणों और इलाज को लेकर अलग-अलग भ्रांतियां हैं। पिछले कुछ दिनों में डॉक्टर भी ये अपील कर चुके हैं कि केवल सर्दी-खांसी को कोरोना मानकर अस्पताल की ओर दौड़ न लगाएं। इसी तरह रेमडेसिविर की कमी की वजह ये भी बताई है कि जिन्हें इसकी जरूरत नहीं है उन्होंने भी उसका स्टॉक कर लिया है।यदि आपकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो घबराने की जरूरत नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के हर मरीज को हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं है, करीब 90 फीसदी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में ही किया जा सकता है।

Add new comment

3 + 0 =