मशहूर  गायक बाला सुब्रमण्यम का 74 वर्ष की उम्र में निधन, 16 भाषाओं में गा चुके हैं गाने। 

मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का कल शुक्रवार को हॉस्पिटल में निधन हो गया। एसपी बाला सुब्रमण्यम पिछले महीने 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तभी से उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो जाने के कारण उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। 13 अगस्त को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था।  बाला सुब्रमण्यम ने 74 वर्ष के थे । उन्होंने कुल 18 भाषाओं में 40 हजार से  अधिक गाने गाए थे। बाला सुब्रमण्यम को पद्मश्री और पद्म भूषण सहित 6 राष्ट्रीय पुरुस्कारों से भी सम्मानित किया जा चूका है। उन्हें छः बार सर्वश्रेष्ठ प्ले बैक सिंगर के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और आन्ध्र प्रदेश सरकार द्वारा 25 बार तेलुगू सिनेमा में नन्दी पुरस्कार भी प्रदान किया गया । 

Add new comment

18 + 1 =