मनिला में वर्चुवल यूखरिस्त कॉन्ग्रेस 11 सितम्बर को। 

फिलीपींस के मनिला में 11 सितम्बर को यूखरिस्तीय कॉन्ग्रेस का आयोजन किया गया है जब बुडापेस्ट में 52वें अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय कॉन्ग्रेस मनाया जाएगा। 11 सितम्बर को फिलीपींस में यूखरिस्तीय कॉन्ग्रेस वर्चुवल रूप में मनाया जाएगा। जिसका आयोजन 52वें अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय कॉन्ग्रेस के साथ मनाने के लिए किया गया है। 52वां अंतर्राष्ट्रीय यूखरिस्तीय कांग्रेस, जिसको पिछले साल मनाया जाना था, महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था, और इस साल 5 से 12 सितंबर तक बुडापेस्ट में आयोजित किया गया है। इसका समापन संत पिता फ्रांसिस 12 सितम्बर को समारोही ख्रीस्तयाग के द्वारा करेंगे।
फिलीपींस में यूखरिस्तीय कॉन्ग्रेस का उद्देश्य है- यूरोपीय शहर के साथ एक "वर्चुवल सेतु" का निर्माण करना। अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय कॉन्ग्रेस के लिए फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासचिव फादर मिग्वेल गर्चा ने बतलाया कि शुरू में मनिला से 500 लोगों के बुडापेस्ट जाने की उम्मीद थी किन्तु कोविड-19 महामारी के कारण योजना को रद्द कर दिया गया। उसके बदले, ऑनलाइन सभा का विकल्प चुना गया। बुडापेस्ट में केवल पीसीआई के अध्यक्ष, सेबू के महाधर्माध्यक्ष, मोनसिग्नोर जोस पाल्मा उपस्थित होंगे।
सेबू में ही 51वां अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्त सम्मेलन 2016 में आयोजित किया गया था। जिसमें 12 हजार प्रतिनिधि उपस्थित थे और करीब एक मिलियन प्रतिभागियों ने समापन मिस्सा समारोह में भाग लिया था।
ज्ञात हो कि परम्परा के अनुसार अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय कॉन्ग्रेस हर चार साल में आयोजित किया जाता है। संत पापा फ्रांसिस 12 सितम्बर को समारोही ख्रीस्तयाग के साथ इसका समापन करेंगे। उसके बाद वे अपनी 34वीं अंतरराष्ट्रीय प्रेरितिक यात्रा पर स्लोवाकिया जायेंगे।  

Add new comment

6 + 13 =