भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन। 

भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में सोमवार को अस्पताल में कल निधन हो गया। आज दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार होगा। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पिछले साल 2019 में भारत रत्न से नवाजा गया था। 10 अगस्त से वे दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती हुए  थे। उनके ब्रेन से क्लॉटिंग हटाने के लिए सर्जरी की गई थी। इसके बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। प्रणब ने 10 तारीख को ही खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात भी कही थी। प्रपूर्व राष्ट्रपति के निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया।

Add new comment

2 + 4 =