नासिक में अस्पताल का ऑक्सीजन टैंक लीक, सप्लाई रुकने से 24 मरीजों ने  दम तोड़ा

matters India

महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को सरकारी अस्पताल में बड़ा हादसा हो गया। नगर निगम के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया। इसे रिपेयर करने में 30 मिनट का वक्त लगा और इतनी देर ऑक्सीजन सप्लाई रोक दी गई। इसके चलते 24 मरीजों की मौत हो गई और 33 की हालत अभी नाजुक है। मौतों की पुष्टि नासिक के जिलाधिकारी सूरज मांढरे ने की है। नासिक के मेयर सतीश कुलकर्णी ने देर शाम दो और मौतों की पुष्टि की। दोपहर दो बजे के करीब हुई इस घटना में 22 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। राज्य सरकार ने मामले की जांच हाई पावर कमेटी से कराने की घोषणा की है।
 

Add new comment

2 + 0 =