Radio Veritas Asia Buick St., Fairview Park, Queszon City, Metro Manila. 1106 Philippines | + 632 9390011-15 | +6329390011-15
नन के आगे ताकत नतमस्तक।
Thursday, March 11, 2021
म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ चल रहे विरोध को दबाने के लिए सैनिक लगातार गोलियां बरसा रहे हैं। अब तक 68 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। यहां मंगलवार को विरोध की एक ताकतवर तस्वीर सामने आई। काचिन के मायित्किना में गोलियां बरसा रहे सैनिकों के सामने नन सिस्टर एन रोज नूतावंग अवरोध बनकर खड़ी हो गई। सिस्टर एन रोज नूतावंग ने सैनिकों से कहा- बच्चों, महिलाओं और प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाना बंद कीजिए। सबसे पहले मुझे गोली मारिए ...। मैं तब तक नहीं हटूंगी, जब तक आप यहां से नहीं चले जाते या मेरी मौत नहीं हो जाती।' सिस्टर रोज के तेवर देख सैनिकों ने बंदूकें नीचे कर ली और हाथ जोड़कर घुटनों के बल बैठ गए। बाद में अधिकारियों ने नन को भरोसा दिया कि अब और खून- खराबा नहीं होगा, तब सिस्टर रोज वहां से हटी।
Add new comment