नन के आगे ताकत नतमस्तक। 

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ चल रहे विरोध को दबाने के लिए सैनिक लगातार गोलियां बरसा रहे हैं। अब तक 68 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। यहां मंगलवार को विरोध की एक ताकतवर तस्वीर सामने आई। काचिन के मायित्किना में गोलियां बरसा रहे सैनिकों के सामने नन सिस्टर एन रोज नूतावंग अवरोध बनकर खड़ी हो गई। सिस्टर एन रोज नूतावंग ने सैनिकों से कहा- बच्चों, महिलाओं और  प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाना बंद कीजिए। सबसे पहले मुझे गोली मारिए ...। मैं तब तक नहीं हटूंगी, जब तक आप यहां से नहीं चले जाते या मेरी मौत नहीं हो जाती।' सिस्टर रोज के तेवर देख सैनिकों ने बंदूकें नीचे कर ली और हाथ जोड़कर घुटनों के बल बैठ गए। बाद में अधिकारियों ने नन को भरोसा दिया कि अब और खून- खराबा नहीं होगा, तब सिस्टर रोज वहां से हटी।

Add new comment

5 + 2 =