जर्मनी में बाढ़, पोप फ्राँसिस ने दुःख प्रकट किया। 

जर्मनी में रिकॉर्ड की बारिश के बाद आई बाढ़ की ख़बर से दुखी पोप फ्राँसिस ने गुरुवार सन्ध्या वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन द्वारा जर्मनी के राष्ट्रपति फ्राँज़ वॉल्टर स्टाईनमायर के नाम एक तार सन्देश प्रेषित कर अपने सामीप्य का प्रदर्शन किया तथा अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया।
तार सन्देश में पोप फ्राँसिस ने कहा कि नॉर्थ राईन वेस्टफालिया तथा राईनलैण्ड पालातिनेट क्षेत्रों में भीषण तूफान एवं बाढ़ की ख़बर सुनकर वे गहन रूप से प्रभावित हुए हैं तथा समस्त मृतकों, लापता एवं घायल लोगों को अपनी प्रार्थनाओं में याद कर रहे हैं। साथ ही उन लोगों को भी वे याद कर रहे हैं जिनकी संपत्ति "प्रकृति की शक्ति के कारण" क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई है। 
जिन परिवारों ने अपने प्रिय जनों को खोया है, उनके लिये तार सन्देश में कहा गया कि सन्त पापा  उनकी क्षति में "सहभागी हैं"। पोप फ्राँसिस ने अपनी "आध्यात्मिक निकटता" का आश्वासन उन सभी को दिया जो बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, और उन सभी को जो खोज और बचाव कार्यों में लगे हैं।
पोप फ्राँसिस ने सभी पर प्रभु ईश्वर की आशीष, सान्तवना एवं अनुकम्पा का आह्वान किया तथा गहनतम सहानुभुति का प्रर्दशन कर प्रार्थना में जर्मनी की जनता एवं सरकार के समीप रहने का आशावासन प्रदान किया। 

Add new comment

3 + 0 =