कोविड पीड़ित भारत के लोगों के लिये कारितास की अपील। 

विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के  उदारता संगठन "कारितास इन्टरनात्सियोनालिस" ने भारत के कोविद पीड़ितों के लिये सहायता की अपील की है।
भारत में कोविड-19 महामारी का संक्रमण रुक नहीं रहा है, जिससे अब तक 29,507,438 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 374,287 से अधिक लोग मर चुके हैं। इसी की पृष्ठभूमि में काथलिक कलीसिया के उदारता संगठन कारितास ने सहायता की अपील की है।
कारितास ने तमिल नाड स्थित दिन्दीगुल धर्मप्रान्त के जैकब के साक्ष्य को प्रकाशित कर स्थिति की गम्भीरता को लोगों को समक्ष रखा। एक लघु विडियो में जैकब स्थानीय लोगों की त्रासदियों का विवरण देते हैं। वे बताते हैं कि अनेकानेक लोग अस्पताल में और अस्पताल के बाहर पड़े हैं जिनके लिये उपचार का कोई साधन नहीं है। ऐसी स्थिति में कारितास की मदद आशा का संकेत है।   
कारितास संगठन के महासचिव अलोईशियुस जॉन ने कहा कि कारितास भारत में इस समय अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से प्राथमिक उपचार प्रदान करने के अलावा लोगों को भोजन, मास्क तथा साफ़ सफाई के साधन उपलब्ध करा रहा है। साथ ही, कोविद पीड़ितों के उपचार में संलग्न चिकित्सकों की मदद कर रहा है, हालांकि, उन्होंने कहा कि स्थिति अत्यधिक गम्भीर है तथा उन्हें नहीं पता कब तक वे लोगों की मदद कर सकेंगे।
श्री जॉन ने कहा कि कारितास की भारतीय शाखा ने देश में कोविद पीड़ितों की मानवतावादी  सहायता के लिये तत्काल उपाय किये हैं तथा कोविद रोगियों के प्राथमिक उपचार के लिये कम से कम 28 चिकित्सीय केन्द्र तथा द्वितीय स्तर के उपचार के लिये 58 केन्द्र स्थापित किये हैं, जहाँ कारितास के चिकित्सकों ने 2,384 कोविद रोगियों का उपचार किया है। साथ ही 35 हज़ार भोजन के तथा 22 हज़ार चिकित्सीय उपकरणों एवं दवाओं के पैकेट्स लोगों में वितरित किये हैं।
उन्होंने कहा कि कारितास कठिनाइयों में पड़े सभी लोगों की मदद को वचनबद्ध है इसलिये कोविद महामारी से संघर्ष करनेवालों के लिये संगठन विश्व के सभी शुभचिन्तकों से अपील करता है।

Add new comment

1 + 6 =