अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन।

मध्यप्रदेश घरेलू कामकाजी संगठन एवं ट्रेड यूनियन के तत्वाधन में सेंट रेफ़ियल्स स्कूल के प्रांगण में को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में अतिथियों व यूनियन सदस्यों सहित 125 महिलाएं उपस्थित थी। 
मध्यप्रदेश घरेलू कामकाजी संगठन एवं ट्रेड यूनियन की निर्देशिका सिस्टर रोसिना जोसफ जी ने उपस्थित अतिथियों व यूनियन के सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ दी। सिस्टर रोसिना जोसफ जी ने अपने संबोधन में कहा, यह दिन हम महिलाओं के लिये अहम है।  
विशेष अतिथि प्रोफेसर डॉ. ललिता शर्मा ने महिलाओं की भूमिका को समझाते हुए कहा, इस दुनिया को खूबसूरत बनाने में तमाम महिलाओं का सर्वाधिक योगदान है। प्रति दिन सृष्टिकर्त्ता हमने धैर्य, आत्म विश्वास और दृढ़ इच्छाशक्ति से नवाज़ता है। हर कठिन परिस्थिति का हम डट कर सामना करना सीखें। 
सिस्टर विनीता धनसिंग ने महिलाओं के सम्मान में उनकी मौजूदगी और महत्व  ज़ोर देते हुए कहा, हम परिवार, समाज और देश की सेवा करती हैं। इस सेवा को हम अपना परम कर्तव्य समझते हैं। अपने हक और मर्यादा की लड़ाई लड़ने में हम पीछे नहीं हटेगें।  
सेंट रेफ़ियल्स स्कूल की शिक्षिका राजबाला वर्मा जी ने महिलाओं के हर क्षेत्र में योगदान व करोना महामारी के समय भी उनकी अहम सेवा की सराहना की। आगे उन्होने बताया कि अभी भी करोना महामारी से हमने निजात नहीं पाया है। हमें अपने परिवार, समाज ओर देश को बचना है। हमें हर संभव सावधानी बरतनी है। 
डॉ.ललिता शर्मा, सिस्टर विनीता धनसिंग, श्रीमती राजबाला वर्मा, द्वारा व ऋतु भार्गव, गीतांजलि चोरटिया, अंजुम पारेख, प्रचार्या सिस्टर जैनसी जोसफ, उप प्रचार्या सिस्टर वल्सा जोसफ इत्यादि सम्मानित महिलाएं मौजूद थी।  
मंच का संचालन फ़्रांसीना नेल्सन, रीतिका चौहान द्वारा किया गया। मथियास केलवा ने वार्षिक रिपोर्ट को विडियो के माध्यम से प्रस्तुत की। बस्तियों के बच्चों व महिलाओं ने रोचक प्रस्तुतियाँ दी। अनीता कोठारे और आरती सावनेर ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।

 

Add new comment

11 + 9 =