विश्व आदिवासी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया!

9 अगस्त शुक्रवार को इंदौर जिले में विश्व आदिवासी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में छुट्टी होने के कारण हज़ारों की मात्रा में आदिवासियों ने इस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लिया। लालबाग़ से रैली के साथ इस समारोह की शुरुआत हुई, जिसमें आदिवासी समाज के लोग अपनी पारम्परिक वेशभूषा में मांदल एवं ढ़ोल थाप पर एवं आदिवासी गीतों पर थिरकते हुए इस समारोह में शामिल हुए।

प्रातः 10 बजे रैली लालबाग़ से शुरू होकर शहर के प्रमुख स्थानों से होती हुई राजीव गाँधी चौराहा पर पहुंची। वहाँ दोपहर 2 बजे भोजन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत गए, जिसमें आदिवासी परंपरा अनुसार नृत्य एवं गीत प्रस्तुत गए तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस समारोह में आदिवासी समाज के विशिष्ट अधिकारी, आदिवासी कर्मचारी एवं आदिवासी छात्र-छात्राओं सहित अन्य हज़ारों आदिवासियों ने भाग लेकर अपनी विभिन्न समस्याओं एवं उनके उत्थान का ज़िक्र किया।

Add new comment

1 + 2 =