बस ड्राइवर, कंडक्टर एवं क्लीनर्स पर आजीविका का संकट

देश में लॉकडाउन लागु हुए लगभग 4 महीने हो गए है। तब से लेकर अब तक बसों के पहिये थमे हुए है। अनलॉक लगने के बाद भी बसों का संचालन शुरू नहीं हुआ है। इसके साथ ही बस के ड्राइवरों, कंडक्टरों एवं क्लीनर्स पर आजीविका का संकट मंडरा रहा है। 
प्रदेश में बसों का संचालन अभी तक शुरू नहीं हुआ है जिस कारण परिवहन से जुड़े लोगों की जीविका खतरे में दिखाई पड़ रही है। बस ऑपरेटरों ने सरकार से परिवहन टैक्स माफ़ करने की सिफारिश की है। 

Add new comment

6 + 3 =