पोप फ्रांसिस ने की युद्धविराम व काकेशस में शांति की अपील

देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने महामारी से पीड़ित लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट की तथा विश्व के विभिन्न देशों में जारी युद्ध के मद्देनजर युद्ध विराम का आह्वान किया।
पोप फ्रांसिस ने कहा, "ऐसे समय में, जब महामारी रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। मैं उन लोगों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त करता हूँ जो इसके कारण बीमारी एवं आर्थिक तथा सामाजिक परेशानी झेल रहे हैं।"

शांति की अपील
पोप फ्रांसिस ने युद्ध ग्रस्त क्षेत्र के लोगों की याद करते हुए कहा कि मेरी चिंता विशेष रूप से उन लोगों के प्रति है जो तनाव की परिस्थिति से परेशान हैं। उन्होंने युद्ध विराम की अपील करते हुए कहा, "संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद के हाल के प्रस्ताव के आधार पर, मैं वैश्विक एवं तत्काल युद्धविराम की अपील दोहराता हूँ। जिससे आवश्यक मानवीय सहायता प्रदान करने हेतु शांति एवं स्थिरता आ सके, विशेष रूप से, मैं आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच काकेशस क्षेत्र में सशस्त्र तनाव के बारे में चिंता कर रहा हूँ और उन परिवारों के प्रति अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देता हूँ जिन्होंने संघर्ष के दौरान अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं उम्मीद करता हूँ कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिबद्धता एवं वार्ता तथा विभिन्न दलों के भले सोच के द्वारा शांतिपूर्ण स्थायी समाधान को प्राप्त किया जा सकेगा, जिसकी चाह वहाँ के सभी प्रिय लोगों के हृदयों में हैं।"

तत्पश्चात् पोप फ्रांसिस ने रोम एवं इटली तथा विश्व के विभिन्न देशों के तीर्थयात्रियों का अभिवादन किया। अंत में, उन्होंने प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित की।

Add new comment

11 + 1 =