आर्चबिशप हाऊस राँची बनी साईकिल रिक्शा चालकों की आशा

राँची बिशप हाऊस की ओर से रिक्शा चालकों को राशन बांटते राँची के धर्माध्यक्षराँची बिशप हाऊस की ओर से रिक्शा चालकों को राशन बांटते राँची के धर्माध्यक्ष

राँची की काथलिक कलीसिया के आर्चबिशप हाऊस की अगुवाई में, रविवार 7 जून को पुरूलिया रोड स्थित लोयोला मैदान में राँची शहर और निकटवर्ती इलाकों के 1000 से अधिक साईकिल रिक्शा चालकों को राशन प्रदान किया गया।

 राँची महाधर्मप्रांत के सचिव फादर सुशील टोप्पो ने बतलाया कि राँची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो ने अपने संदेश में कहा कि साईकिल रिक्शा चालकों को राशन देने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि दो महीने के लॉकडाउन के कारण वे बेरोजगार और असहाय हो गये हैं।

महाधर्माध्यक्ष ने राशन वितरण करने के पूर्व रिक्शा चालकों के लिए प्रार्थना की तथा उनके बेहतर भविष्य की कामना की। खाद्य सामग्रियों में मुख्यतः चावल, दाल, तेल, हल्दी, मसाले, सोयाबीन बरी, चना, और नमक शामिल थे। खाद्य सामग्री के साथ- साथ हर रिक्शा चालक को पी पी ई किट भी प्रदान किया गया जिसमें सेनेटाईजर, मास्क, दस्ताना और साबुन शामिल थे।

राशन एवं पी पी ई किट का वितरण, राँची के कार्यकर्ताओं, युवाओं और धर्मबहनों की मदद से शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए किया गया।

राँची के सहायक धर्माध्यक्ष थेओदोर मसकरेनहास ने राँची के युवाओं, मिशनरीस ऑफ चैरिटी की धर्मबहनों, बिशप हाऊस के पुरोहितों, रांची के धर्मबंधुओं को उनके उदार सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

इस सेवा कार्य में महुआ मांजी जेएमएम महिला अध्यक्ष, फादर डेविड, फादर सेबास्तियन तिरकी, फादर मुकुल, फादर तोबियस, फादर अनिल, फादर प्रजापति, सिस्टर सेबेस्तिनो, सिस्टर निकोल, सिस्टर तेरेसिना, सिस्टर मरीना, सिस्टर सेलसा, सिस्टर यूजीन और राँची महाधर्मप्रांत के धर्मबंधुगण, युवासंघ के लीडर कुलदीप, रोहित, सिफा, नीलम, प्रेम, मुक्ति, एम्बर, अमर, अल्विन, विकास, अभय, अभिषेक, सोनू, शशि, लेजो, लोइस एवं अन्य युवा भाइयों और बहनों ने सहायता दी। 

Add new comment

7 + 4 =