Radio Veritas Asia Buick St., Fairview Park, Queszon City, Metro Manila. 1106 Philippines | + 632 9390011-15 | +6329390011-15
साप्ताहिक कलीसियाई समाचार | अक्टूबर
- कारितास इंडिया को मिला सर्वश्रेष्ठ एनजीओ पुरस्कार
- मुम्बई महाधर्मप्रांत की सेमिनरी के 60 साल पूरे
- झारखंड के बेल्जियन मिशनरी फा. फ्रैंकन का निधन
- फिलिपींस 2021 में मनायेगा ख्रीस्तीय धर्म का 500 साल
- संत पापा ने कहा शांति और नवीनीकरण की वाहक महिलाएँ,
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने फादर स्टेन स्वामी को हिरासत में ले लिया
कारितास इंडिया को मिला सर्वश्रेष्ठ एनजीओ पुरस्कार
भारत के संघीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने एक आभासी समारोह के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ एनजीओ पुरस्कार 2020 कारितास के कार्यकारी निर्देशक फादर पॉल मूनजेली को प्रदान किया।भारत में काथलिक धर्माध्यक्षों की सहायता एजेंसी कारितास इंडिया को 2 अक्टूबर को कोविद -19 के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ एनजीओ 2020 से सम्मानित किया गया।
मुम्बई महाधर्मप्रांत की सेमिनरी के 60 साल पूरे
मुम्बई महाधर्मप्रांत के मेजर सेमिनरी, संत पीयुस 10वें कॉलेज ने 5 अक्टूबर को अपनी स्थापना का 60वाँ वर्षगाँठ मनाया। मुम्बई के आर्च बिशप कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेसियस ने गोरेगांव West में स्थित सेमनरी में धनयवाद की मिस्सा चढ़ाई कार्डिनल ने ख्रीस्तयाग में कहा की सेमनरी ने प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।उन्होंने 1960 से सेमनरी की स्थापना और विकास से जुड़े हुवे सभी लोगों का धन्यवाद किया। सेमिनरी का नाम संत पापा पियुस 10वें (1835-1914) के नाम पर रखा गया है जो काथलिक सिद्धांत के आधुनिकतावादी व्याख्याओं का सख्ती से विरोध करने के लिए जाने जाते थे और जिन्होंने पूजन पद्धति सुधार और दर्शनशास्त्र एवं धर्मशास्त्र को बढ़ावा दिया था।मुम्बई महाधर्मप्रांत में सेमिनरी प्रशिक्षण 1770 से ही शुरू हो गया था। कार्डिनल वेलेरियन ग्रेसियस ने शहर में जमीन लेने की प्रक्रिया शुरू की थी, जिससे कि गुरूकुल छात्रों की बढ़ती संख्या को प्रशिक्षण देने के लिए एक सेमिनरी का निर्माण किया जा सके।
झारखंड के बेल्जियन मिशनरी फा. फ्रैंकन का निधन
झारखंड में गरीब आदिवासी बच्चों के लिए समर्पित बेल्जियन जेस्विट मिशनरी फादर लुईस फ्रैंकन का निधन 5 अक्टूबर को राँची में हुआ। वे 82 साल के थे। राँची जेस्विट प्रोविंस के सचिव फादर रेमंड केरकेट्टा ने एक संदेश जारी कर उनके निधन की खबर दी। उन्होंने लिखा, "बड़े दुःख के साथ हम, आप सभी को सूचित करते हैं कि फादर लुईस फ्रैंकेन येसु समाजी ने 5 अक्टूबर 2020 को रात 11.00 बजे, माण्डर के कॉन्सटंट लीबंस अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में अंतिम सांस ली।" माण्डर, झारखंड की राजधानी राँची के पश्चिम में 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
फिलिपींस 2021 में मनायेगा ख्रीस्तीय धर्म का 500 साल
14 अप्रैल 2021 को फिलिपीन्स अपने देश में पहले बपतिस्मा की यादगारी मनायेगा जिसको उसने 500 वर्षों पहले ग्रहण किया था। महाधर्माध्यक्ष चेबू ने साल 2021 को ख्रीस्तीयता का वर्ष घोषित किया है। समारोह की विषयवस्तु है, "मुफ्त में मिला है मुफ्त में देने के लिए"
महामारी के कारण फिलिपींस में ख्रीस्तीय धर्म के आगमन के 500 साल पूरा होने के उत्सव को अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसकी जानकारी फिलिपींस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष कालूकन के धर्माध्यक्ष पाब्लो विर्जिलियो डेविड ने दी।
संत पापा ने कहा शांति और नवीनीकरण की वाहक महिलाएँ,
संत पापा फ्राँसिस ने 8 अक्टूबर को संस्कृति के लिए परमधर्मपीठीय महिला परामर्श दल के सदस्यों को संदेश भेजा और उन्हें शांति एवं नवीनीकरण के वाहक बनने का प्रोत्साहन दिया।संस्कृति के लिए परमधर्मपीठीय महिला परामर्श दल को प्रेषित संदेश में संत पापा फ्राँसिस ने कहा है कि "पहली बार, परिषद ने महिलाओं के दल को सांस्कृतिक परियोजनाओं और दृष्टिकोणों को विकसित करने के लिए शामिल किया है संत पापा ने उन्हें प्रोत्साहन देते हुए कहा, " कि आप शांति और नवीनीकरण के संदेश वाहक बनें। विनम्रता और साहस के साथ उपस्थित होने के लिए नवीनता को समझने और स्वीकार करने तथा एक अधिक भाईचारापूर्ण विश्व की आशा को प्रेरित करें।"
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने फादर स्टेन स्वामी को हिरासत में ले लिया
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने रांची के नामकुम स्थित बगीचा टोली से गुरुवार को फादर स्टेन स्वामी को हिरासत में ले लिया है। फादर स्टेन स्वामी पर दो साल पहले महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में हुई हिसा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने में संलिप्तता का आरोप है। परिसर में उनके साथ रहने वाले एक जेसुइट सहयोगी का कहना है कि एजेंसी ने फादर को गिरफ्तार करने के लिए कोई वारंट प्रस्तुत नहीं किया। फादर स्टेन स्वामी मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं,वे झारखंड में लंबे अरसे से रहकर आदिवासियों और वंचित समाज के लिए काम करते रहे हैं,फादर स्टेन स्वामी ने गिरफ्तार होने के पहले एक वीडियो सन्देश जारी किया जिसमे उन्होंने कहा कि भीमा-कोरेगांव मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है" जहां उन्हें "संदिग्ध-आरोपी" बताया जा रहा है।एजेंसी यह साबित करना चाहती है कि वह व्यक्तिगत रूप से माओवादियों जैसे चरमपंथी वामपंथी ताकतों से जुड़े हुवे है
परिणामों का सामना करने के में लिए तैयार हूँ ,में उन सभी का धन्यवाद करता हूँ जो पूरे साल एकजुटता के साथ मेरे लिये खड़े रहे हैं।
Add new comment