Radio Veritas Asia Buick St., Fairview Park, Queszon City, Metro Manila. 1106 Philippines | + 632 9390011-15 | +6329390011-15
संत बनने की राह पर तीन नये उम्मीदवार।
संत पिता फ्राँसिस ने सोमवार 30 अगस्त को कार्डिनल मरचेल्लो सेमेरारो के नेतृत्व में परमधर्मपीठीय सन्त प्रकरण परिषद द्वारा संत घोषणा के रास्ते के लिये प्रस्तावित आज्ञप्तियों को अनुमोदन दे दिया।
उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं-
ईश सेवक प्लाचिदो कोरतेसे- ईश सेवक प्लाचिदो कोरतेसे एक धर्मसमाजी पुरोहित थे। उनका जन्म 7 मार्च 1907 को क्रोएशिया में हुआ था और निधन नवम्बर 1944 को इटली में हुआ।
ईश सेविका मरिया ख्रीस्तीना सेल्ला मोसेलिन- ईश सेविका मरिया ख्रीस्तीना सेल्ला मोसेलिन एक लोकधर्मी थीं और परिवार की माता थीं। उनका जन्म 18 अगस्त 1969 को इटली में हुआ था और निधन 22 अक्टूबर 1965 को इटली के बस्सानो देल ग्राप्पा में हुआ।
मरिया ख्रीस्तीना की बुलाहट की यात्रा हाई स्कूल में डॉन बोस्को की मरिया ख्रीस्तियों की सहायिका की पुत्रियों के समुदाय के लिए हुई किन्तु 16 साल की उम्र में जब वह कार्लो से मिली तो उसे लगा कि उसकी बुलाहट शादी करना है। उन्होंने 1991 में कार्लो से विवाह कर लिया। उनके दो बच्चे हुए किन्तु जैसे ही मरिया ख्रीस्तीना को मालूम हुआ कि वह तीसरी बार गर्भवती है तभी उसकी पहले की बीमारी फिर शुरू हो गई।
उन्होंने गर्भावस्था को जारी रखने का फैसला किया। गर्भ में पल रहे शिशु को किसी तरह का खतरा न हो उसे ध्यान में रखते हुए इलाज कराना शुरू किया। उन्होंने पीड़ा सहते हुए तीसरे बच्चे को जन्म दिया। मरिया ख्रीस्तीना का निधन 26 साल की उम्र में कैंसर से हो गया।
ईश सेविका एनरिका बेलत्रामे क्वात्रोओकी - ईश सेविका एनरिका बेलत्रामे क्वात्रोओकी – एक लोकधर्मी थीं। उनका जन्म 6 अप्रैल 1914 को इटली के रोम में हुआ था और निधन 16 जून 2012 को हुआ।
Add new comment