संत जोसेफ चर्च नंदानगर में ग्रेड़परेंट्स डे मनाया गया। 

संत जोआकिम व संत अन्ना जो कि माता मरियम के माता पिता थे का पर्व संत जोसेफ चर्च नंदानगर में "ग्रेड़परेंट्स डे "यानि दादा दादी, नानानानी दिवस के रूप मे मनाया गया। सुबह 10 बजे फादर थॉमस राजमनिकम ने पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया। उन्होंने कहा वरिष्ठ समाज के अनमोल मोती है। उनका अनुभव समाज को सही दिशा देता है। पूजन विधि के दौरान बाईबल पाठों का वाचन श्रीमती शोभा कुमरावत तथा शर्मन विंसेंट फ्रांसिस ने किया, निवेदन श्रीमती हेलन मंगेश्कर ने प्रस्तुत किए। मिस्सा बलिदान के पश्चात सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमे श्री सेबेस्टिन फ्रांसिस, श्रीमती जसिंता जांगरा, कैटरीन मेनन ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए। श्री जोसेफ मंगेश्कर, श्रीमती एलिजा बेत फ्रांसिस ने अपने विचार रखे।संत अन्ना संस्था की प्रमुख तथा संत जोसेफ स्कूल की प्राचार्य सिस्टर सेलिन ने संस्था की जानकारी दी। सुनिल रेफियाल ने कार्यक्रम का संचालन तथा शर्मन विंसेंट फ्रांसिस ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में फादर नवीन राज, प्रकाश कुमरावत,संत अन्ना की सिस्टर्स तथा वरिष्ठजन उपस्थित थे।

Add new comment

2 + 12 =