विश्व विवाह दिवस मनाया गया।

21.02.2021 को रेड चर्च (संत फ्रांसिस कैथेड्रल) इंदौर में विश्व विवाह दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सुबह 08:30 बजे फादर बीजू मैथ्यू की अगुवाई तथा फादर अजित एवं फादर अन्तोनी सामी की सहभागिता में पवित्र मिस्सा अर्पित की गई। इस पवित्र मिस्सा में विवाह की रजत जयंती मानाने वाले छ: जोड़ो तथा विवाह की स्वर्ण जयंती मनाने श्री विन्सेंट ब्रगांजा एवं श्रीमती रोजमेरी ब्रगांजा के लिए विशेष प्रार्थना की गई।

अपने प्रवचन में फादर बीजू मैथ्यू ने बताया, कैथौलिक कलिसीया  द्वारा मान्यताप्राप्त सात संस्कारों में, दो अतिमहत्वपूर्ण वैकल्पिक संस्कार हैं पुरोहिताई तथा विवाह. विवाह संस्कार का एक महत्वपूर्ण कार्य है अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए मानव प्रजाति की निरन्तरता को बनाए रखना, और यह सब, हम ईश्वर की कृपा के बिना नहीं कर सकते हैं . मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे, विवाह की जुबली मनाने वाले इन सभी सात जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करें। पवित्र मिस्सा के पश्चात् जयंती मनाने वाले इन सभी साथ जोड़ों का पल्ली पुरोहित एवं पल्लीवासियों द्वारा स्वागत किया गया। अपने अपने वैवाहिक जीवन के अनुभवों को साझा करते समय श्री डेनिस कैस्टिलिनो ने कहा, विवाहित जीवन में प्रेम की एक अहम भूमिका है, लेकिन आपसी सहयोग, सहमति एवं एक दूसरे के विश्वास को कायम रखना भी अति महत्वपूर्ण है। पूरे कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 की सभी सावधानियों का पालन किया गया। भजनमंडली ने सुमधुर भजन गाए।

Add new comment

11 + 0 =