प्रभु येसु ख्रीस्त का बपतिस्मा संस्कार (नामकरण) का पर्व मनाया गया।

प्रभु आज हर एक इंसान को अपने इस मुक्ति कार्य में समलित करना चाहता है प्रभु येसु चाहते है कि हर कोई उद्धार  पाये मुक्ति पाएं और सभी हर मुसीबतों से बच जाए विभिन्न प्रकार की बीमारियों से छुकारा पाए।।आज प्रभु येसु के बपतिस्मा का पर्व मनाते हुए हम सम्पूर्ण मानवजाति के कल्याण के लिए प्रार्थंना करे। फादर जॉन भाबोर ने आत्मदर्शन टीवी चैनल पर पवित्र मिस्सा अर्पित करते हुए अपने प्रवचन में यह बात कही। आज 10.01.2021 रविवार सर्वव्यापी कैथौलिक माता कलिसिया ने प्रभु येसु ख्रीस्त का बपतिस्मा संस्कार (नामकरण) का पर्व मनाया। इन्दौर शहर के नौ कैथौलिक चर्चेस में भी, कोविड-19 की सतर्कताओं का पालन करते हुए पर्व मनाया। रेडचर्च इन्दौर में, पवित्र मिस्सा अर्पित करते हुए फादर सुरेश सोनवानी ने अपने प्रवचन में कहा बपतिस्मा मात्र नामकरण नहीं है, यह कैथौलिक चर्च का महत्वपूर्ण संस्कार है, बच्चे के माता पिता के अलावा गौडमदर तथा गौडफादर भी रहते हैं जो परिस्थितिवश यदि माता-पिता ना रहें तो बच्चे की परवरिश करते हैं। यह एक धार्मिक-सामाजिक कर्तव्य है।

Add new comment

11 + 1 =