पोप ने कार्डिनल रॉबर्ट सारा के इस्तीफे को किया स्वीकार। 

पोप फ्राँसिस ने शनिवार 20 फरवरी को कार्डिनल रॉबर्ट सारा के इस्तीफे को स्वीकार किया। कार्डिनल रॉबर्ट सारा पिछले साल 75 वर्ष के हो गये।
पोप फ्राँसिस ने उन्हें 2014 में दिव्य उपासना और संस्कार संबंधी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया था। कार्डिनल रॉबर्ट सारा ने पिछले साल 15 जून को 75 साल के होने पर पोप फ्राँसिस को इस्तीफा पत्र सौंपा जिसे पोप फ्राँसिस ने स्वीकार किया।
गिनी वासी कार्डिनल रॉबर्ट सारा का 20 जुलाई 1969 को पुरोहिताभिषेक हुआ था।  34 साल की उम्र में 1979 में संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने उन्हें कॉनक्री का महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किया। 2001 में वे लोकधर्मियों की प्रेरिताई हेतु बना परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के सचिव बने।  2010 में संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने उन्हें पोंटिफिकल काउंसिल "कोर यूनम" का अध्यक्ष नियुक्त किया और उन्हें तुसकोलाना के संत जोवान्नी बोस्को के डायकोनिया का कार्डिनल बनाया। 23 नवंबर, 2014 को, संत पापा फ्राँसिस ने उन्हें दिव्य उपासना और संस्कार संबंधी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया था। उन्होंने मार्च 2013 के निर्वाचिका सभा सम्मेलन में भाग लिया जिसमें पोप फ्राँसिस निर्वाचित हुए।

Add new comment

3 + 5 =