छत्तीसगढ़ में आदिवासी ईसाइयों पर हुवे हमलों पर जांच की माँग 

चर्च के अध्यक्षयो ने छत्तीसगढ़ में आदिवासी ईसाइयों पर हाल  ही में हुवे  हमलों पर  जांच करने  की मांग की  कोंडागांव, सुकमा, बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों में 22-23 सितंबर को हिंसा हुई। मीडिया को  जांच करता टीम बताया कि आदिवासी ईसाइयों पर हमला किया गया और उनकी संपत्ति नष्ट कर दी गई। महिलाओं और बच्चों के साथ भी मारपीट की, जिसमें कई लोग अपनी जान बचाने के लिए जंगल में भाग गए।
रायगढ़ के बिशप पॉल टोप्पो ने कहा, "हम इन  घटनाओं से दुखी हैं और आदिवासी समुदाय के कल्याण की रक्षा और विभिन्न धर्मों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव लाने के लिए निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।"

Add new comment

13 + 6 =