चालीसे के पुण्य अवसर पर आत्मदर्शन टीवी द्वारा तीन दिवसीय आध्यात्मिक साधना का आयोजन।

आत्मदर्शन के मुख्य संचालक फादर आनंद ने बताया कि इस अध्यात्मिक साधना को कैप्यूचिन फादर थॉमस एवं ए.डी.टी.वी.टीम द्वारा संचालित किया जा रहा है। मार्च 26 सुबह 10 बजे इस कार्यक्रम का शुभ आरंभ इंदौर धर्मप्रांत के अति मान्ययवर बिशप चाको द्वारा हुआ। अपने उद्बोधन में बिशप चाको ने कहा- "चालीसे का यह काल दूसरों की गलतियाँ पकडऩे का और दूसरों को सुधारने का नहीं है। चालीसे में अपने स्वयं के हृदय को टटोलना है हृदय की सफाई करना है दूसरों पर दोष नहीं लगाना है स्वयं में बदलाव लाना है क्योंकि प्रभु येसु रव्रीस्त ने अपने दुखभोग एवं मृत्यु द्वारा मानवजाति को पापों से मुक्त किया है।" आध्यात्मिकता को बढ़ाने  हेतु प्रवचन, आराधना, चंगाई , बाईबल के वचनों पर आधारित वचन सुनाए जा रहे हैं।
मुख्य प्रवचनकर्ता फादर थामस ने अपने प्रवचन में कहा- हम जीवन भर शैतान के प्रलोभनों तथा दुनिया के मायाजाल से प्रभावित होते रहते हैं और अपनी आत्मा के बारे में बहुत कम सोचते हैं याद रखें नरक जाने का रास्ता चौड़ा और सुविधाजनक है जबकि स्वर्ग जाने का रास्ता संकरा और असुविधाजनक है, किन्तु यदि ईश्वर में हमारा विश्वास गहरा और मज़बूत है तो ईश्वर हमें स्वर्ग के रास्ते पर चलने में सहायता करते हैं।" यह आध्यात्मिक साधना ऑनलाइन होने से लाखों लोग इसका लाभ उठा रहे हैं 27 तथा 28 मार्च 2021 को भी यह आध्यात्मिक साधना यूट्यूब चैनल आत्मदर्शन टीवी पर सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक प्रसारित की जावेगी।

 

Add new comment

1 + 6 =