Radio Veritas Asia Buick St., Fairview Park, Queszon City, Metro Manila. 1106 Philippines | + 632 9390011-15 | +6329390011-15
कैथोलिक समाज द्वारा आगमन काल का दूसरा रविवार मनाया गया
माता मरिया तथा संत योस़ेफ परमेश्वर को प्रेम करते थे तथा उन्हें अटल विश्वास था कि प्रभु येसु रव्रीस्त जन्म लेंगे... और बेथेलहेम की गौशाला में रव्रीस्त ने जन्म लिया.... इसी प्रेम और विश्वास की प्रतीक बैंगनी रंग की मोमबत्ती जलाकर कल दिनांक 06.12.2020 आगमनकाल का दूसरा रविवार मनाया गया। विश्वव्यापी कैथोलिक कलीसिया के साथ साथ इन्दौर धर्मप्रांत (इन्दौर, देवास, धार जिला) के सभी कैथोलिक गिरजाघरों में यह रविवार मनाया गया। इन्दौर शहर के नौ कैथोलिक गिरजाघरों के पल्ली पुरोहितों ने, कोविड-19 की सावधानियाँ बरतते हुए, अपने -अपने समयानुसार एवं अपनी अपनी सुविधानुसार आगमनकाल का दूसरा रविवार मनाया।
रेड चर्च इन्दौर में सुबह 07:00 तथा 08:30 बजे पवित्र मिस्सा अर्पित की गयीं । अपने प्रवचन में, रेड चर्च के पल्ली पुरोहित फादर..बीजू मैथ्यू ने कहा कि योहन बपतिस्ता ने मरुभूमि (वेदनाओं को याद करने की जगह)में जनता को मन परिवर्तन का आव्हान करते हुए कहा कि ईसा मसीह आने वाले हैं..अपने पापों पर पश्चाताप करो..आज 2020 में हम सबको अपने कार्यस्थलों से,अपनी परिस्थितियों से, अपनी जीवनशैली से बाहर निकलना है। अपने भीतर झाँकना है।अपने गुनाहों पर पश्चाताप करना है। अपने मन को स्वच्छ बनाना है।जिससे बालक येसु हमारे दिल में आ सकें। हम सबको आज शान्ति की आवश्यकता है। हमारे स्वच्छ मन में बालक येसु का आना ही हमें शान्ति प्रदान करेगा।
आत्मदर्शन टी.वी.पर कार्यक्रम का संचालन एवं प्रसारण फादर आनन्द द्वारा किया गया,तथा पवित्र मिस्सा भोपाल धर्मप्रांत के फादर जोस प्रकाश द्वारा अर्पित की गयी।
Add new comment