केरलः ख्रीस्तीयों के विरुद्ध भेदभाव को समाप्त करें

केरल राज्य के काथलिक धर्माध्यक्षों ने ख्रीस्तीयों के विरुद्ध भेदभाव की समाप्ति हेतु अपने अभियान को सघन करते हुए अल्पसंख्यकों के लिये नियत सरकारी सुविधाओं में न्यायसम्मत भागीदारी की मांग की है।केरल स्थित पूर्वी रीति की सिरो मलाबार कलीसिया के प्रतिनिधि धर्माध्यक्षों ने 27 अक्टूबर को केरल के मुख्य मंत्री पिन्नारई विजयन से मुलाकात कर धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए सुनिश्चित्त संघीय अनुदान को, अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिशत के अनुपात में वितरित करने हेतु, मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप की मांग की।

Add new comment

4 + 3 =