आठ साल की सेवा हेतु रोम धर्मप्रांत का पोप के प्रति आभार।

रोम धर्मप्रांत के विकार कार्डिनल अंजेलो ने रोम के पूरे धर्मप्रांत समुदाय की ओर से रोम के धर्माध्यक्ष के रुप में संत पिता फ्राँसिस की आठ वर्षों की सेवा के लिए धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएँ दी।
आज 13 मार्च संत पिता फ्राँसिस के काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु और रोम के धर्माध्यक्ष चुने जाने की आठवीं वर्षगांठ है। इस अवसर पर पूरे रोम धर्मप्रांत की ओर से रोम के विकार कार्डिनल अंजेलो दी दोनातीस ने संत पिता फ्राँसिस के लिए शुभकामनाएँ भेजी।
संदेश में कार्डिनल अंजेलो लिखते हैं कि रोम धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष संत पिता फ्राँसिस की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर रोम की कलीसिया ईश्वर को तहे दिल से धन्वाद देती है और पिता तुल्य चरवाहे के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है।
कार्डिनल अंजेलो 13 मार्च, 2013 की बरसात की शाम को याद करते हैं जब संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में विश्वासियों की भीड़ एकत्रित नये संत पिता फ्राँसिस का इन्तजार कर रही थी। तब संत पिता फ्राँसिस संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रधान छज्जे से बाहर निकलकर कहा था, "रोम धर्मप्रांतीय समुदाय को अपना धर्माध्यक्ष मिला है," धर्माध्यक्ष और विश्वासी "अब हम अपनी यात्रा शुरू करते हैं। रोम की कलीसिया की इस यात्रा में उदारता के साथ सभी कलीसियाओं की अध्यक्षता करती है।"
आगे उन्होंने लिखा, मैं रोम के पूरे ख्रीस्तीय समुदाय के नाम पर, सहायक धर्माध्यक्षों, पल्ली पुरोहितों, उपयाजकों, धर्मसंघी पुरुषों और महिलाओं, लोक धर्मियों और भली इच्छा रखने वाले रोम के सभी लोगों की ओर से मैं संत पापा फ्राँसिस को सारे दिल से धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने बड़े प्रेम से धर्मप्रांत की अगुवाई की है।
हम आध्यात्मिक रूप से उसके करीब आते हैं और उन्हें हम अपना स्नेह और प्रशंसा भेजते हैं, हम उनकी शिक्षा और जीवन की गवाही के लिए धन्यवाद देते हैं जिससे हमें सुसमाचार प्रचार करने में खुशी मिलती है।
कार्डिनल अंजेलो लिखते हैं, ʺहर दिन हम हमारी प्रार्थना में मरिया सालुस पोपोली रोमानी के चरणों संत पिता फ्राँसिस और उनके प्रेरितिक कार्यों को सौंपते हैं और प्रार्थना करते हैं कि वे एक प्यारे पिता और चरवाहे के रुप में रोम की कलीसिया की देखभाल करते रहें।ʺ

Add new comment

14 + 1 =