LISTEN
RVA LIVE
वाटिकन सिटी, 1 जून 2016 (सेदोक) : संत पापा फ्रांसिस ने 30 मई को वाटिकन स्थित प्रेरितिक भवन बोलोन्या में वाटिकन परमधर्मपीठीय रोमी कार्यालय के धर्माधिकारियों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक के दौरान वाटिकन के संचार में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया गया। वाटिकन सम्प्रेषण माध्यम सम्बन्धी सचिवालय के अध्यक्ष मोन्सिन्योर दारियो एडोआर्डो विगानो ने सभा का उद्घाटन किया ।
(रेडियो वाटिकन, मार्गरेट सुमिता मिंज)