LISTEN
RVA LIVE
वाटिकन सिटी 31 मई 2016 (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को 87 वर्षीय हेवे दे बोनाफीनी, “मदर्स ऑफ द प्लाजा दे मायो” की संस्थापिका और सभापति से मुलाकात की।
“मदर्स ऑफ द प्लाजा दे मायो” अर्जेंटीना मानवीय अधिकार संगठन की स्थापना उन असहमत माताओं द्वारा की गई जो 1976-1983 में सैन्य युद्ध के दौरान गुम हो गये थे। इस दौरान हेवे दे बोनाफीनी ने अपने दो पुत्रों और पुत्र-वधु को खोया था।
संत पापा से अपनी मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उन्हें संत पापा के विरूद्ध आलोचना भरी टिप्पणी करने का खेद है और इसके लिए उन्होंने उनसे क्षमा की याचना की। उन्होंने कहा कि अपनी मुलाकात में उन्होंने संत पापा को अर्जेंटीना की वर्तमान हालात के बारे में जानकारी दी और देश में असंख्य बेरोजगारी और लोगों के बीच जीविका हेतु संघर्ष के बारे में उनसे बातचीत की।
(दिलीप संजय एक्का )