LISTEN
RVA LIVE
पारावुर, 12 अप्रैल 2016 (एशिया समाचार): भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष एवं मुंबई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस ने रविवार 10 अप्रैल को केरल के पुत्तिंगल मंदिर परिसर में हुई त्रासदी से पीड़ित लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतकों की आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों, घायल लोगों और उनके रिश्तेदारों के प्रति आध्यात्मिक सामीप्य की कामना की है।
उन्होंने एशिया समाचार को बताया " भारतीय काथलिक कलीसिया घायलों के इलाज हेतु चिकित्सा सहायता प्रदान करेगी। "
गौरतलब है कि केरल के कोल्लम जिले में पारावुर स्थित पुत्तिंगल हिंदू मंदिर के परिसर में जब लगभग 15,000 हिंदू नववर्ष की शुरुआत पर आयोजित आतिशबाजी का प्रदर्शन देख रहे थे तब आतिशबाजी के दौरान गोदाम में चिनगारियाँ गिरी और वहाँ रखे पटाखों में विस्फोट हो गया और वहाँ भीषण आग लग गई। जिससे 110 लोगों की मौत हो गई और 383 से अधिक लोग घायल हो गये।
(रेडियो वाटिकन, मार्गरेट सुमिता मिंज)