LISTEN
RVA LIVE
वाटिकन सिटी, 31 मार्च 2016 (सेदोक): वाटिकन ने बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में घोषित किया कि परमधर्मपीठीय बाईबिल आयोग की पूर्णकालिक वार्षिक सभा 04 से 08 अप्रैल तक वाटिकन स्थित सन्त मर्था प्रेरितिक आवास में परमधर्मपीठ के वरिष्ठ कार्डिनल गेरहार्ड मुलर की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। आयोग के महासचिव येसु धर्मसमाजी पुरोहित मान्यवर पियेत्रो बोवाती सभा के कार्यों का संचालन करेंगे।
विज्ञप्ति में बताया गया कि उक्त सभा के उपरान्त "बाईबिल की प्रेरणा एवं सत्य" शीर्षक के अन्तर्गत एक दस्तावेज़ की प्रकाशना की जायेगी।
विज्ञप्ति के अनुसार, परमधर्मपीठीय बाईबिल आयोग ने कुछ बाईबिल सम्बन्धी मानव शास्त्रीय विषयों पर अध्ययन शुरु कर दिया है, "ईश्वर से आनेवाला शब्द उन ईश्वर की चर्चा करता है जो विश्व के उद्धार हेतु आते हैं।"
(रेडियो वाटिकन, जुलिएट जेनेविव क्रिस्टोफ़र)