LISTEN
RVA LIVE
वाटिकन सिटी, 18 मई 2017 (वीआर सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट प्रेषित कर पास्का काल में जी उठे प्रभु येसु ख्रीस्त की उपस्थिति का अनुभव करने और उन्हीं में आशा बनाये रखने हेतु सभी ख्रीस्तीयों को प्रेरित करते हैं।
संत पापा ने संदेश में लिखा, ″येसु ख्रीस्त हमारी आशा हैं वे हमारे लिए जीवित हैं और वे हममें तथा हमारे भाई-बहनों में उपस्थित हैं।″
(Margaret Sumita Minj)